Tuesday 31 May 2022

जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसियेसन ने प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप डीलर्स की समस्याओं एवं मांग के सम्बन्ध में  दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट आदर्श दुबे ✍️


अनूपपुर /प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में एसोसियेसन ने  प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के 4900 पेट्रोल पंप डीलर्स उन पर आये इस संकटकाल में पूरी आशा एवं विश्वास के साथ ध्यान देने की बात ज्ञापन में कही 


उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले इंडियन ऑयल कॉर्प. लि. भारत पेट्रोलियम कॉर्प. लि. एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प. लि. के पेट्रोल पंप डीलर्स का वर्तमान स्थिति में बहुत कठिन परिस्थितयों से गुजर रहे है। ऑयल कम्पनी द्वारा हम डीलर्स के साथ अन्यापपूर्ण नीतिया अपनाई जा रही है, जिससे हम मध्यप्रदेश के समस्त 4900 पेट्रोल 31/325 अपर कलू डीलर एवं हमारे पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले 50,000 कर्मचारियों का जीवन यापन अकरना मुश्किल हो रहा है। मा. प्रधानमंत्री जी वर्ष 2014 में आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद से हिंदुस्तान में चोहमुखी विकासकार्य हो रहा है। आपके द्वारा हिंदुस्तान में निवासरत हर वर्ग को ध्यान रख कर कार्य किया जा रहा है। आपके द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है, लेकिन आपके इस विजन के ठीक विपरीत ऑयल कम्पनियों (PSU) द्वारा हम पेट्रोल पंप डीलर्स के प्रति कोई सहनुभूति नहीं रखी जा रही है और हमारे साथ लगातार अन्याय पूर्ण नीतिया अपनाई जा रही है। जबकि हमारा व्यवसाय पूर्व की तुलना में बहुत ही कमजोर हो चूका है ।


उक्त मांगे नही मानी जाएंगी तो डीलर एसोसियेसन ने अनिश्चितकालीन पंप बंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी


ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से एसोसियेसन के सदस्य सुखलाल प्रजापति,प्रवीण सिंह,पृथ्वीराज सिंह

नीरज बरगाही मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment