Saturday 3 December 2022

आज सतना जाएंगे मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल सतना में 24 फरवरी को आयोजित कोल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की बड़ी जिम्मेदारी । केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे कुंभ में शिरकत ।

आज सतना जाएंगे मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल  सतना में 24 फरवरी को आयोजित कोल महाकुंभ को ऐतिहासिक  बनाने की बड़ी जिम्मेदारी  । केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे कुंभ में शिरकत ।

रिपोर्ट आदर्श दुबे 

अनूपपुर/अनूपपुर विधानसभा से दो बार निर्वाचित विधायक , पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष , अनुसूचित जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री , जैसे विभिन्न पदों में रह चुके कोल समाज के प्रदेश के सबसे बड़े चेहरे रामलाल रौतेल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार  मध्य प्रदेश कोल प्राधिकरण अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)  की जिम्मेदारी सौंपी है। पद मिलते ही माता शबरी की जयंती  24 फरवरी  को सतना में ऐतिहासिक कोल महाकुंभ की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा व्यक्तिगत फोन कर रामलाल रौतेल को एक दिन पहले ही यह जानकारी दी गई थी कि उन्हें कोल विकाश प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंप रहे है । हम आपको बता दे की पुनः अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष के लिए रामलाल रौतेल का नाम था पर आयोग अध्यक्षों को अल्पमत की कांग्रेस सरकार ने गठन किया था जैसी ही भाजपा की सरकार बनी तो इन्होंने सारे पदो को निरस्त कर दिया जिस कारण कांग्रेस कोर्ट में चली गई और आयोग अध्यक्षों की नियुक्ति पर कोर्ट का डंडा चल गया । चूंकि रामलाल रौतेल को एक बड़े पद की जिम्मेदारी देने थी तो उन्हे राज्य मंत्री का दर्जा देते हुए कोल विकाश प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया ।सतना में 24 फरवरी को माता शबूरी जयंती के उपलक्ष्य में एतिहासिक कोल महाकुंभ कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके दृष्टिगत भी यह नियुक्ति मानी जा सकती है।

*प्रदेश में कोल समाज के भाजपा के सबसे बड़े चेहरे हैं रामलाल रौतेल ।* 

24 फरवरी को सतना में आयोजित शबुरी जयंती कोल महाकुंभ  के विशाल कार्यक्रम जिसमे अमित शाह शिरकत कर रहे है के दृष्टिकोण  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोल समाज के सभी प्रदेश के बड़े नेताओं को लेकर बुलाई थी बैठक और इसी बैठक में ही रामलाल रौतेल को कोल विकाश प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए माता शबरी की जयंती पर सतना में ऐतिहासिक कोल महाकुंभ  की तैयारी में जुटने का कार्य सौंपा है। रामलाल रौतेल द्वारा कोल समाज के उत्थान के लिए प्रदेश भर में कई ऐतिहासिक आयोजन किए गए है। उनके हक में कई आंदोलन किए है 

 प्रदेश भर में कोल समाज में उनकी एक अभिनेता की छ्वी है । 


 *अपने समर्थको के दिल में बसते है रामलाल ।* 


रामलाल रौतेल वह नेता है जो अपने समर्थको की परेशानी के लिए हर हाल में लड़ने के लिए तैयार रहते है। उनके सुख दुख का हिस्सा बनते है हरफन मौला स्वभाव और सरल होने की वजह से जो भी उनसे जुड़ा उनके स्वभाव का कायल हो गया । यही वजह है की उनके समर्थक उनको अपने दिल में रखते हैं।


शिवराज सिंह चौहान की अपील 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शबरी जयंती पर बेहतर कार्यक्रम हो और उसमें कोल समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में आएँ। समाज के गणमान्य व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करें। माता शबरी की जयंती पर सतना में कोल महाकुंभ ऐतिहासिक बनाना है।

No comments:

Post a Comment